Tuesday, October 8, 2024
Newspaper and Magzine


ट्रैवल एजेंसी संचालक व स्टाफ से हथियार के बल पर जबरन वसूली करने के मामले में आरोपित काबू।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 28, 2021 Tags: , , , , ,

अपराध व अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नही दिया जाएगा :- शशांक कुमार सावन

BOL PANIPAT : 28 दिसम्बर 2021, ट्रैवल एजेंसी संचालक व स्टाफ से हथियार के बल पर जबरन वसूली करने के मामले में आरोपित काबू। गिरफ्तार आरोपित दीपक उर्फ दीपू के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया एक 32बौर का लाइसेंसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 11 जिंदा रौद, 2 मोबाइल फोन व 5हजार रूपये बरामद।

पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने प्रकरण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैवल एजेंसी के स्टाफ से हथियार के बल पर जबरन वसूली करने के मामले में त्वरित कार्रवाही करते हुए सीआईए-टू पुलिस की टीम ने आरोपित दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगदीश निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला को शनिवार साय बरसत रोड भैसवाल मोड़ से काबू कर रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया। वहा से आरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया एक 32बौर का लाइसेंसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 11 जिंदा रौद, 2 मोबाइल फोन व 5 हजार रूपये बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपित दीपक को आज माननीन न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में संलिप्त अन्य आरोपितों को भी जल्द ही काबू कर लिए जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने कड़े व साफ शब्दों में कहा कि अपराध व अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नही दिया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी थाना प्रभारी, सीआईए प्रभारी व चौकी इंचार्ज का शुरू से कड़े निर्देश दिए हुए है।

गौरतलब है की थाना किला में 24 दिसम्बर को शाहनवाज निवासी ललियान मेरठ उतर प्रदेश ने शिकायत देकर बताया था की उसने पानीपत में संजय चौक के पास साहिल ट्रैवलस के नाम से ऑफिस किया हुआ है। उसका बस ट्रांस्पोर्ट से संबधित काम है। 20 दिसम्बर को उसकी एक बस नूरवाला पहुंची तो दीपू, मनोज बाबा व उतर प्रदेश निवासी महबूब, सलीम व इनके गिरोह के 7/8 सदस्यों ने बस पर तैनात स्टाफ के सिर पर राइफल रखकर जोर दिया की मालिक को बुलाओ फोन पर बात हुई की मनोज बाबा के डेरे पर मनोज बाबा से मिल। आरोपित हर रोज पिस्टल दिखाकर बस स्टाफ से फिरोती ले जाते है। फिरोती ना देने पर आरोपित बस स्टाफ के साथ मारपीट करते है। महबूब उतर प्रदेश के बुलंद शहर का नामी गैंगस्टर है वह पानीपत में दीपू, मनोज बाबा व अन्य साथियों के साथ मिलकर मनोज बाबा के नाम से उसको व उसके स्टाफ को धमकी देकर अवैध वसूली करते है। ना देने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते है। नामजद आरोपितों के खिलाफ थाना किला में आर्म्स एक्ट सहित अवैध वसूली की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी। मामला पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार के संज्ञान में आते ही उन्होने मामलें की जांच व आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफतार करने की जिम्मेवारी सीआईए टू पुलिस टीम को सौपी थी।

Comments