Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


हनुमान जन्मोत्सव समिति के 11 सदस्य  राजस्थान स्थित सालासर धाम से झण्डे पानीपतवासियों के लिए लाए।

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at April 2, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT:  हर घर में सालासर से पूजित ध्वज स्थापित किया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव समिति के 11 सदस्य कल राजस्थान स्थित सालासर धाम से झण्डे पानीपतवासियों के लिए लाए। इस अवसर पर सालासर धाम के मुख्य पुजारी श्री गट्टू महाराज जी ने कहा कि सालासर धाम के कण कण में हनुमान जी की कृपा विराजमान है। पानीपत के हनुमान जन्मोत्सव के माध्यम से जन जन तक यहां का सिन्दूर व धर्म ध्वज पहुँचेंगे तो सभी को धर्मलाभ होगा। हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से सतबीर गोयल व रमेश माटा ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के लिए सभी धर्म प्रक्रियाओं का पिछली परम्परा अनुसार अनुकरण किया जा रहा है। कृष्ण रेवड़ी एवं विकास गोयल ने कहा कि इस बार सभी हनुमान स्वरूपों को भी सालासर धाम का सिन्दूर भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहेगा। पानीपत का हर नागरिक हनुमान जन्मोत्सव के रथ पर आकर सालासर धाम से आया तिलक धारण करवा सकता है। इस अवसर पर सालासर मंदिर से आवाहन किया गया कि हनुमान जी का ध्वज लगाना हर हिन्दू के लिए परम आवश्यक है। 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे सब्जी मंडी सनौली रोड आकर कोई भी सनातनी ध्वज निशुल्क प्राप्त कर सकता है।  इस अवसर पर राजीव तुली, अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, हरीश बंसल आदि मौजूद थे।

ध्वज लगाने के लाभ। 

– ध्वज घर पर लगाने से घर परिवार में सुख शान्ति रहती है। 

– नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दूर होता है।

 ध्वज दुकान, फैक्ट्री पर लगाने से कारोबार में वृद्धि होती है।

 हनुमान जी की छत्रछाया में कारोबार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Comments