Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


मेले में 18 विभिन्न सरकारी विभागों ने लिया भाग, 630 चयनित परिवारों में से मिलें 499 पात्र परिवार

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 17, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 17 दिसम्बर। बापौली अनाज मंडी में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री अत्ंयोदय परिवार उत्थान योजना के तहत अत्ंयोदय मेले का आयोजन किया गया। जिसके लिए खंड के विभिन्न गांवों के 630 परिवारों को चयनित किया गया था। जो इस योजना के पात्र है और उनकी आय परिवार पहचान पत्र के अनुसार एक लाख रूपए से कम है। मेले का शुभारभ्भ हरियाणा विजिलैंस एडीजीपी कुल्दीप सिहं सिहाग व उपायुक्त सुशील सारवान ने बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, सी.टी.एम. रविन्द्र मलिक व एस.डी.एम. समालखा अश्वनी मलिक भी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यातिथि एडीजीपी कुलदीप सिंह सिहाग ने कहा कि सरकार हर गरीब व्यक्ति की आय को बढ़ाना चाहती है, ताकि हरियाणा प्रदेश उच्च शिखर को प्राप्त कर सकें। उन्होने मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ आम जन तक पहुंचता है।
     डीसी सुशील सारवान ने कहा कि उक्त मेले में परिवार पहचान पत्र में जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपए से तक है उनकों चयनित किया गया है। ताकि उनकों रोजगार के माध्यम से आय को बढाने का रास्ता दिलाया जा सकें। अब एक लाख रूपए से कम आय वाले परिवारों को चयनित किया गया है। इसके उपरांत 1 लाख 80 हजार तक की वार्षिक आय वालों को चयनित कर उन्हें भी विभिन्न सरकारी योजनाओ के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगें।
     एडीसी वीना हुड्डा ने बताया कि मेले में 18 विभागों ने भाग लिया है और सभी की एक ही जगह अलग-अलग स्टाल लगाई गई है, ताकि आम जन को कोई परेशानी ना हो सकें। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डा.अर्चना गुप्ता ने भी पहुंचकर मेले का निरिक्षण किया। इस मौके पर सी.ई.ओ.कम बीडीपीओ सनौली खुर्द राजेश सोनी, तहसीलदार विनती भी उपस्थित थे।

Comments