Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


पाईट रेडी मी प्रोग्राम से 200 विद्यार्थियों को मिली प्लेसमेंट

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 2, 2021 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : पाईट कॉलेज समालखा में रेडी मी कार्यक्रम के तहत 2022 बैच के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्री पूरी होने से पहले ही प्लेसमेंट मिलने के अवसर पर उनकी सफलता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर विद्यार्थियों को अपने अनुभव बताए और अच्छी प्लेसमेंट पाने के लिए क्या क्या क्वालिटी उनमें होनी चाहिए इसके बारे में विद्यार्थियों में चर्चा हुई।

आईसीआईसीआई बैंक के पंजाब , हरियाणा के रीजनल हेड सुनीतअरोड़ा , सुरेश तायल मेंबर सेक्रेटरी, राकेश तायल वाइस चेयरमैन , प्लेसमेंट डायरेक्टर रितेश सिंगला , डायरेक्टर, कॉर्पोरेट रिलेशन एंड प्लेसमेंट ,अर्पणा अग्रवाल, ओ पी रनोलिया, डॉ बी बी शर्मा और कई स्कूल के प्रिंसिपल आनंद प्रसाद शर्मा , रविंदर कुमार , जावेद जंग , के के त्यागी , सोहनवीर सिंह , मनीष गुप्ता , अमिता चोपड़ा, आर वी भारद्धाज , प्रमोद राठी , सिया राम शर्मा भी कार्यक्रम का हिस्सा बने |

अर्पणा अग्रवाल ने बताया कि रेडी मी कार्यक्रम से विप्रो, एच डी एफ सी, टी सी एस, कैप्जेमिनी , यू एस इंटरनेशनल, नाहर ग्रुप, हिताची जैसी बड़ी कंपनियों ने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दी है और कॉलेज के हर शिक्षक का इसमें सहयोग रहा है। आज से ही कॉलेज में दो नए कार्यक्रम शुरू किए जा रहे है रेडी मी पावर लर्निंग और बी एफ एस आई , जिसके तहत एम बी ए और बी बी ए के विद्यार्थी आई सी आई सी आई बैंक, सिक्योरिटीज , इंदुसिंद बैंक, एच डी एफ सी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, उज्जीवन बैंक में ट्रेनिंग कर सकेंगे और प्रोजेक्ट पर काम कर सकेंगे।

सुरेश तायल ने सभी प्लेस्ड विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा जिंदगी में हर समस्या का समाधान हो सकता है बस आपको हमेशा आगे बढ़ते रहना है। सुनीत अरोड़ा ने बताया कि बैंकिंग और बी एफ एस आई क्षेत्र में आने वाले समय में बहुत ज्यादा रोजगार पैदा होंगे बस आपको मेहनत करनी है।राकेश तायल ने विधार्थियों को बताया कि अब कन्वेंशनल प्लेसमेंट का समय नहीं रहा जिसमे आप 3 या 4 वर्ष की डिग्री करेंगे और बाद में कंपनी आपको हायर करेगी और फिर 1 वर्ष तक आपको कंपनी अपने लिए ट्रेनिंग देगी |

वक्त बदल चुका है अब असश्योरेड प्लेसमेंट और हॉलिस्टिक प्लेसमेंट का जमाना है | आपको पहले ही साल से आपके स्किल और ड्रीम जॉब के लिए तैयारी करनी होगी। रेडी मी, पावर लर्निंग और रेडी मीं बी एफ एस आई जैसे कार्यक्र्म आपकी प्रतिभा को निखारेंगे | आपको कॉलेज और इंडस्ट्री दोनों के एक्सपर्ट आने वाले समय के लिए तैयार करेंगे |

कार्यक्रम के अंत में रेडी मी के सभी संचालकों डॉ सुमन दहिया , जयति महाजन , नगमा , पंकज कौशिक, हन्नी बंसल , नितिशा अग्रवाल, करुण हांडा, आशिमा, ,राधिका , अंकुर सबरवाल, संदीप गोयल, विकास सेठी , रोहित शर्मा , विपिन तोमर , बलराज, आस्था, राजेश , राजन सलूजा, विशाल खुराना, विशाल मोर , निशांत बरेजा, निमेश धीमान को सम्मानित किया गया।

Comments