Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


22 वर्षीय बाईक सवार की झोटा बुग्गी से टक्कर होने पर मौत

By LALIT SHARMA , in Accident , at December 14, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : बापौली। (प्रीति शर्मा) धुंध की वजह से मंगलवार को गांव तामसबाद के 22 वर्षीय बाईक सवार की झोटा बुग्गी से टक्कर होने पर मौत हो गई। वहीं परिजनों ने युवक का बिना कोई कार्रवाही के अंमित संस्कार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव तामसाबाद निवासी करीब 22 वर्षीय शमशेर पुत्र मेहर सिंह पानीपत में नौकरी करता था। मंगलवार सुबह घर से बाईक पर सवार होकर डयूटी के लिए निकला था। जैसे ही वो गांव से बाहर निकला तो अधिक धुंध होने की वजह से झोटा बुगगी दिखाई नहीं दी और उसमें जोरदार टक्कर हो गई। जिससे शमशेर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सभी की सलाह से बिना किसी कार्रवाही की शमशेर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Comments