जिला में 299 नये कोरोना केस पॉजीटिव आये
BOL PANIPAT , 16 जनवरी- सीएमओ डॉ जितेंद्र कादियान ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को 576 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि आज जिला में 299 नये कोरोना केस पॉजीटिव आये हैं जबकि 83 मरीज ठीक होकर अपने घर को लोटे है। उन्होंने बताया कि अब जिला में 1653 केस एक्टिव अवस्था में है।
Comments