Sunday, June 4, 2023
Newspaper and Magzine


अवैध शराब बेचते 3 युवक गिरफ्तार. 130 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 25, 2023 Tags: , , , , ,

शराब तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी।

बोल पानीपत ,25 मई 2023,  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने बुधवार को अलग- अलग जगहों पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 100 बोतल अवैध देसी शराब व 30 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम अभियान के तहत बुधवार साय गश्त के नूरवाला अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान कुबेर धर्म काटे की और से एक युवक कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो टीम ने शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर उसके कट्टे की तलाशी ली तो 36 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विशाल पुत्र ओमपाल निवासी काबड़ी के रूप में हुई।
इसी प्रकार थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने बसंत नगर में दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे दिवान नगर निवासी आरोपी अशोक पुत्र कश्मीरी लाल को 8 बोतल, 7 अध्धे व 11 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार थाना समालखा पुलिस ने गांव हलदाना में कारकोली मोड़ के पास बने एक कमरे में अवैध शराब बेच रहे राहुल पुत्र अरविंद निवासी सुरजनापुर हरदोई यूपी को गिरफ्तार किया। जिससे मौके पर 24 बोतल, 20 अध्धे व 64 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा व 7 बोतल 2 अध्धे व्हाईट ब्लू, 2 बोतल 2 पव्वे रॉयल ग्रीन, 3 बोतल 2 अध्धे स्टरलिग रिजर्व, 3 बोतल आल सेसन, 4 बोतल 4 अध्धे व 2 पव्वे ऑफिसर च्वाइस व 6 अध्धे मार्का रायल स्टेग अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
 
एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

एएसपी  मयंक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Leave a Reply