Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


पीआरपीसी में नराकास पानीपत की 45वीं बैठक संपन्न

By LALIT SHARMA , in Business , at December 23, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :- 23 दिसम्बर 2021, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), पानीपत द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 45वीं बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता श्री गोपाल चंद्र सिकदर, अध्यक्ष नराकास सह पीआरपीसी के  कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने की। इस  बैठक में  नराकास, पानीपत के 40 सदस्यों के  कार्यालय प्रमुखों ने हिस्सा लिया, जिसमें 30 सदस्यों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया तथा 10 सदस्यों ने रिफाइनरी परिसर में बैठक में शामिल होकर अध्यक्ष नराकास से हिन्दी के प्रचार-प्रसार में विशेष योगदान देने पर पुरस्कार ग्रहण किए ।  इस अवसर पर श्रीमती महुआ बसु, मुख्य-महाप्रबंधक (मा. सं.) तथा श्री वीरेंद्र सिंह रावत, उप-महाप्रबंधक (प्र. व क.) भी उपस्थित थे । 

कार्यक्रम का आरंभ पानीपत रिफाइनरी गीत से हुआ । इसके उपरांत श्रीमती महुआ बसु, मुख्य महाप्रबंधक (मा . सं.) ने नराकास अध्यक्ष – श्री सिकदर तथा उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया । तदुपरान्त सुश्री प्रीति साह, सदस्य सचिव, नराकास ने सभी कार्यालयों से प्राप्त छमाही प्रगति रिपोर्ट के आंकड़ों तथा हिन्दी प्रचार-प्रसार के लिए किए जाने वाले विशेष प्रयासों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया । इसके साथ-साथ नराकास पानीपत की विशेष उपलब्धियों पर भी  प्रकाश डाला और सभी सदस्य कार्यालयों को अवगत कराया गया कि नराकास पानीपत को ‘क’ क्षेत्र में उत्कृष्ट हिन्दी कार्यान्वयन के लिए दिनांक 14 सितंबर 2021 को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में माननीय श्री अमित शाह, गृह और सहकारिता मंत्री के कर कमलों द्वारा “राजभाषा कीर्ति” प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर  नराकास अध्यक्ष श्री सिकदर ने राजभाषा हिन्दी में उत्कृष्ट कार्यान्वयन करने वाले 10 कार्यालयों को राजभाषा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सिकदर ने नराकास पानीपत की जुलाई –दिसंबर 2021 की छमाही पत्रिका “स्नेहधारा” का विमोचन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि – छमाही के दौरान नराकास सदस्य कार्यालयों द्वारा हिन्दी के कार्यान्वयन के प्रतिशत को बढ़ाने तथा सभी कार्यालयों ने अपने कार्यालय स्तर पर हिन्दी दिवस/पखवाड़ा/माह का आयोजन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु उनकी सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि सभी नराकास कार्यालयों ने अपनी छमाही रिपोर्ट भेजी है और नराकास सदस्य कार्यालयों ने हिन्दी कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है,  जिसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूँ । मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूँ कि आप सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, पानीपत को हिन्दी का सर्वोच्च पुरस्कार “राजभाषा कीर्ति  पुरस्कार“ से सम्मानित किया गया । आइए, हम सब मिलकर हिन्दी कार्यान्वयन में अच्छा करने के क्रम को बनाए रखें । हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए पूरी लगन से कुछ और नए-नए प्रयास भी करें । हिन्दी कार्यान्वयन के क्षेत्र में  आने वाली चुनौतियों को स्वीकार कर आपदा को अवसर में बदलते हुये कार्य करें । उन्होने सभी पुरस्कार विजेता कार्यालयों को हिन्दी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रयास के लिए भी हार्दिक बधाई दी ।

कार्यक्रम के अंत  में  श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, उप महाप्रबंधक (प्र. एवं क.) ने  धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

Comments