Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


4927 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at January 24, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : कोविड वैक्सीनेशन 24 जनवरी 2022. सरकारी अस्पताल जहा पर सत्र आयोजित किये 142. सरकारी अस्पताल में 15 प्लस के 489 बच्चो को पहली डोज दी गई । वहीं 18 प्लस के 1100 लोगों को पहली डोज दी गयी है और 2173 को दूसरी डोज दी गई. 45 साल से ऊपर के 224 लोगों को पहली और 726 को दूसरी डोज़ दी गयी। इसी कड़ी में 215 लोगों को बूस्टर डोज दी गई । अब तक कुल वैक्सिनेशन के 142 सत्र आयोजित किए गये हैं. आज कुल 4927 वैक्सीन लगायी गयी हैं

Comments