पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा बैटरी आप्रेटिड स्प्रे पम्पों पर 50 प्रतिशत अनुदान
BOL PANIPAT , 11 जनवरी। सहायक कृषि अभियंता सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 10 बैटरी आप्रेटिड स्प्रे पम्पों पर 50 प्रतिशत अनुदान देने की योजना चलाई गई है। यह योजना अनुसूचित जाति के उन किसानों के लिए 2021-22 में स्टेट प्लान स्कीम के तहत है जिन्होंने 30 सितम्बर 2021 तक ऑनलाईन आवेदन किया था। इस योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन पहले 10 किसानों ने अपने दस्तावेज अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाते की कापी, आधार कार्ड व ऑनलाईन फार्म की प्रति सहायक कृषि अभियंता पानीपत के कार्यालय में जमा करवाए हैंं, वे 10 किसान अपनी बैटरी आप्रेटिड स्प्रे पम्पों के बिल व भौतिक सत्यापन 14 जनवरी 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खण्ड कृषि अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएं ताकि उन्हें इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जा सके।
Comments