Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


लावारिस हालत में घूमती मिली 6 वर्षीय बच्ची के परिजनों का पता लगाकर बच्ची को किया परिजनों के हवाले।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 21, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 21 दिसम्बर 2021, लावारिस हालत में घूमती मिली 6 वर्षीय बच्ची के परिजनों का पता लगाकर बच्ची को किया परिजनों के हवाले।थाना सैक्टर-13/17 पुलिस की टीम ने करीब 9 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बच्ची के परिजनों का पता लगाकर सकुशल बच्ची को परिजनों के हवाले करने में अहम भूमिका निभाई।

थाना सैक्टर-13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया सोमवार साय गांव बबैल निवासी एक युवक को चंदौली गंदा नाला के पास एक 6वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में घूमते हुए मिली। युवक बच्ची को थाना सैक्टर-13/17 में लेकर आया। पुलिस ने बच्ची से परिजनों का पता जानने की कोशिश की तो बच्ची केवल अपना व पिता का नाम ही बता पा रही थी घर का पता भूल गई।

बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम ने जिला पुलिस रूम कंट्रोल के माध्यम से वीटी करवाकर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को इस बारे सूचना देने के साथ ही थाना सैक्टर-13/17 पुलिस की टीम देर रात भर आस-पास की कालोनियों व गांव में बच्ची के परिजनों बारे तलाश करते रही।

मंगलवार की सुबह थाना सैक्टर-13/17 पुलिस की टीम बच्ची को लेकर परिजनों की तलाश में नूरवाला चौक की तरफ गई तो बच्ची ने गली को पहचान लिया। पुलिस टीम ने करीब 9घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बच्ची के परिजनों का पता लगाकर सकुशल बच्ची को परिजनों हवाले किया। बच्ची को सकुशल पाकर माता-पिता की आखों से खुशी के आशु निकल पड़े। परिजनों ने बताया की वह देर रात से आस पड़ोस में अपनी बच्ची की तलाश कर रह थे।

बच्ची का पिता ई-रिक्शा चलाता है और माता एक फैक्टरी में काम करती है। सोमवार की साय 6वर्षीए बच्ची पार्क में खेलने के लिए जा रही थी तो रास्ता भूल गई और पैदल चलते-चलते चंदौली गंदा नाला के पास पहुंच गई।

पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल परिजनों के हवाले करते हुए सावधानीपूर्वक अपने बच्चों का ध्यान रखने बारे सचेत किया। वही परिजनों ने इसके लिए जिला पुलिस का धन्यवाद किया।

Comments