जूआ खेलते 8 युवक काबू , 50हजार की नगदी बरामद।
28 जनवरी 2022, जूआ खेलते 8 युवक काबू, 50हजार की नगदी बरामद। थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंद्र सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व व मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जूआ, सट्टा खाइवाली, नशा तस्करी सहित अन्य अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान वीरवार साय थाना किला पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर दंबिस देते हुए जगदीश नगर से 8 युवकों को जूआ खेलते काबू करने में कामयाबी हासिल की। मौके पर पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 50हजार रूपए की नगदी बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र हेतराम निवासी धारीवाल चौक, रामपाल पुत्र सतनारायण निवासी भावना चौक, संदीप पुत्र महासिंह निवासी बबैल, प्रमोद पुत्र कृष्णचंद निवासी हरिसिंह चौक, विकाश पुत्र हंसराज निवासी समालखा, संदीप पुत्र लखीराम निवासी रानी मोहल्ला, नीरज पुत्र जयपाल निवासी भावना चौक व नरेश पुत्र घनपत निवासी पहलवान चौक पानीपत के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना किला में गैम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
इंस्पेक्टर हरविंद्र सिंह ने बताया वीरवार को गश्त के दौरान थाना किला पुलिस की एक टीम कुटानी रोड पर पहलवान चौक के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी की जगदीश नगर में फैक्टरी के सामने लाईट की रोशनी में 7/8 युवक ताश के पत्तो पर पैसे दाव पर लगाकर जूआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरतं मौके पर दंबिस दे दिवार की आड़ में छुपकर देखा तो 8 युवक लाईट की रोशनी में ताश के पत्तो पर पैसे दाव पर लगाकर जूआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने जूआ खेल रहे 8 युवकों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 50 हजार की नगदी बरामद की।
Comments