Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


नशे के आदि पति ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या की.


BOL PANIPAT (प्रीति शर्मा ): गढी बेसिक गांव में नशे के आदि पति ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सनौली खुर्द थाना प्रभारी अतरसिहं मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और आगामी कार्यवाही शुरू की। मिली जानकारी अनुसार गढी बेसिक गांव निवासी समरा नशे का आदि बताया जा रहा है जिसने शुक्रवार को अपनी जीवनसाथी इमराना की तेजधार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सनौली खुर्द थाना प्रभारी अतरसिहं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचें और कार्यवाही करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और आगामी कार्यवाही शुरू की। एफएसएल टीम ने पहुंच कर नमूने लिए। मृतका का एक करीब 22 वर्षीय ईकलोता बेटा है।

इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी अतरसिहं का कहना है कि सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंच गए थे और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन देर होने के कारण पोस्टमार्टम नही हो सका, शव को शव गृह में रखवा दिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Comments