Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


वर्ष 2021 में समय-समय पर जिला पानीपत पुलिस द्वारा चलाये गए अभियानों पर एक नज़र

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 24, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 24 दिसम्बर 2021, पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी के कुशल नेत्रत्व में जिला पानीपत पुलिस। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिला पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ ही अपराधों पर नकेल कसते हुए व अपराधियों को काबू करने के लिए वर्ष 2021 में समय-समय पर जो अभियान चलाए गए उसके सार्थक परिणाम सामने निकल कर आए है। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने इसकी सफलता का श्रेय पुलिस टीमों व आमजन को दिया।

उन्होनें विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस ने वर्ष 2021 में गृह भेदन के 13, स्नैचिंग 3, वाहन चोरी 13, साधारण चोरी के 3 व ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 1 गैंग सहित कुल 33 गैगों का सफाया करते हुए 94 सदस्यों को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया। वही पकड़े गए आरोपियों से 235 अपराधिक वारदातों का खुलाशा करते हुए 1करोड़ 15लाख 23हजार 152रूपए की चोरीशुदा संपत्ति व नगदी बरामद की गई। पिछले 5वर्ष के आकड़ो की तुलना में इस वर्ष सबसे ज्यादा गैगों का सफाया करने में जिला पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।

कई वर्षों से फरार चल रहे 20 मोस्ट वांटेड ईनामी अपराधी, 144 पीओ व 193 बेल जम्पर को गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पिछे भेजा गया। इसमें भी 5वर्ष के आकड़ो की अगर तुलना की जाए तो इस वर्ष सबसे ज्यादा मोस्ट वांटेड ईनामी अपराधी, पीओ व बेल जम्पर को काबू किया है।

इसी प्रकार नशा व अवैध हथियार तस्करी की वारदातों पर नकेल कसते हुए 598आरोपितों को करोड़ो रूपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ, शराब व हथियारों काबू कर आरोपितों के खिलाफ संबधित थाना में 440मुकदमें दर्ज कर गिरफ्तार 598आरोपितों जेल भेजने का काम किया। अवैध मादक पदार्थ व हथियारों की तस्करी में वर्ष 2020 की तुलना में इस वर्ष दो गुणा ज्यादा तस्करों को काबू किया गया है।

पकड़े गए तस्करों से 943 किलो 691 ग्राम गांजा, 27 किलो 744 ग्राम चरस, 50 किलो 540 ग्राम डोडा, 4 किलो 601 ग्राम अफीम, 96 किलो 100 ग्राम पोपी हस्क, 260 ग्राम हेरोइन, नशीले प्रतिबंधित 417 इंजेक्शन व 420 टैबलेट, कैमिकल से भरे 27 ड्रम व 160 प्लास्टिक कट्टे, 703 बोतल कच्ची शराब, 1335 बोतल अंग्रेजी शराब, 7746 बोतल अवैध देशी शराब, 400 लीटर स्प्रिट बरामद की गई।

आर्म्स एक्ट के तहत 92 अभियोग दर्ज कर 119 आरोपितों से 136 देशी पिस्तौल, 1 डोगा राइफल, 45 मैगजीन व 78 जिंदा रौंद, 2 तलवार व 4 चाकू बरामद कर आरोपितों को जेल भेजा गया।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने दिसम्बर 2020 मे पानीपत जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालते ही अपराधियों की धरपकड़ व नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए जिला वासियों से सहयोग की अपील की थी। जिसके सार्थक परिणाम सामने निकल कर आये है। अभियान की सफलता का श्रेय पुलिस टीमों व आमजन को देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा की अभियान में अगर इसी तरह आमजन का सहयोग मिलता रहा तो और भी बेहतर परिणाम सामने आएगें।

Comments