गांव वजीरपुर टिटाना में ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
BOL PANIPAT , 10 जनवरी। उपायुक्त सुशील सारवान के दिशानिर्देशानुसार एवं कार्यकारी अभियंता सुरेश कुमार सैनी के मार्गदर्शन में अटल भूजल योजना के अन्र्तगत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा समालखा के गांव वजीरपुर टिटाना में ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों एवं किसानों ने भाग लिया।
अटल भूजल योजना के सूचना शिक्षा एवं संचार विशेषज्ञ सूबा सिंह समौरा ने ग्रामीणों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज गिरता भूजल चिन्ता का विषय है इससे समय रहते निपटना जरूरी है। उन्होंने किसानों को सुक्ष्म सिचांई विधि, ड्रिप इरिगेशन, फव्वारा विधि, अण्डर ग्राऊंड पाईप लाईन अपना कर 20 से 30 प्रतिशत पानी की बचत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर फसल विविधिकरण पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर विकास छौक्कर,समर्पिता शर्मा, ज्योति, सरिता, संगीता, दीपिका व प्रीति ने भी अपने विचाार रखे और ग्रामीणों को जल बचाने के लिए शपथ दिलवाई।
Comments