Wednesday, January 22, 2025
Newspaper and Magzine


गणतंत्र दिवस के अवसर पर भगत सिंह स्मारक में सभा आयोजित की गई

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at January 26, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 26 जनवरी सीपीआई की पानीपत जिला कौंसिल की ओर से देश 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज स्थानीय भगत सिंह स्मारक में एक सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता प्रेम सिंह धीमान ने की और संचालन सीपीआई के जिला सचिव पवन कुमार सैनी ने किया। सभा से पूर्व। स्मारक के प्रांगण में स्थापित शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं शहीद सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और स्मारक की छत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

सभा को सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप, वरिष्ठ भाकपा नेता माम चंद सैनी, सेवा सिंह मलिक, जिला सहायक सचिव राम रतन एडवोकेट आदि ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। सभा में शामिल सभी ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प दोहराया। सभा में प्रदीप जिंदल, सन्नोवर राणा, भूपेन्द्र कश्यप, सतीश कुमार यादव, इन्द्र सिंह दूहन, रुपेश सैनी, कृष्ण कुमार सैनी, ओम सिंह यादव आदि शामिल हुए।

Comments