बीकॉम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आज आई बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आयकर विषय पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार की | इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा निखर कर आती हैं इस अवसर पर कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हैं और उनमें शिक्षण कौशल का विकास होता है इस प्रतियोगिता का संचालन मेंटर प्रोफेसर रुचिका ने किया | इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल त्यागी. द्वितीय स्थान काजल और तृतीय स्थान भारती को मिला |
Comments