रोल ऑफ़ मीडिया इन पॉलिटिकल साइंस विषय पर क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया |
BOL PANIPAT : राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा BA कक्षा के लिए क्लॉस एक्टिविटी के अंतर्गत ऑनलाइन डैक्लामैशन क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया | आई. बी. (पीजी) महाविद्यालय में इस प्रतियोगिता में लगभग 40 विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया । यह प्रतियोगिता वर्तमान के समय को देखते हुए मीडिया के योगदान पर आधारित रखी गई थी जिसका मुख्य विषय रोल ऑफ़ मीडिया इन पॉलिटिकल साइंस रखा गया था ।
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग ने बताया की इस प्रकार की क्लास एक्टिविटी के माध्यम से जहा छात्र छात्राओं के ज्ञान का संचार होता है वही उनका मानसिक विकास भी होता है उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की ।
राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ. किरण मदान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों का हौसला बढ़ाते है तथा समाज में उनका अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते है | प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. राहुल कुमार द्वारा किया गया । निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. किरण मदान और डॉ. पूनम मदान द्वारा निभाई गई | प्रथम स्थान अभिषेक , द्वितीय स्थान मनीषा ने और तृतीय स्थान बशीर ने प्राप्त किया
Comments