राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
BOL PANIPAT : 31 दिसम्बर आज आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रंागण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रबन्धन समिति के सदस्य ओमदत्त भारद्वाज रहे। एन0 एस0 एस0 अधिकारी श्री दिनेश कुमार जी ने सात दिवसीय शिविर की विशेष रूप रेखा बताई। उन्होने बताया कि यह विशेष शिविर एन0 एस0 एस0 की पचहत्तरवीं वर्षगांठ के अन्तर्गत आजादी का अमृत महोत्सव थीम के अन्तर्गत लगाया गया है तथा उन्होने समारोह के अतिथिगणों का स्वागत और अभिनन्दन किया । एन एस एस के स्वयं सेवकों ने स्वागत गीत प्रसतुत किया । शिविर का शुभारंभ हवन यज्ञ और वैदिक प्रार्थना के साथ हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य मनीष घनगस ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि नैतिक मूल्यो का जीवन मेें विशेष महत्व होता है। अनुशासन, ईमानदारी वह नैतिक मूल्य है जो किसी व्यक्ति को जीवन में सफल बनाने में अहम योगदान देता है। नैतिक मूल्य अच्छे और बुरे कार्याें के बीच में अन्तर पैदा करने वाला मानक है। इन्ही नैतिक मूल्यों के द्वारा वह अपने व्यवहार और कार्याें पर नियन्त्रित करता है। नैतिक मूल्यों का समाज की उन्नति में विशेष योगदान होता है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि ओमदत्त भारद्वाज ने स्वंय सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते हैं। संस्कार मनुष्य के जीवन को सुखमय बनाने का कार्य करते हैं। संसार में किसी भी व्यक्ति का व्यवहार देखकर ही उसके परिवार के संस्कारांे के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होने एक उदाहरण के माध्यम से स्वयं सेवकों को बताया कि बच्चे का जीवन व मन एक कोरे कागज की भांति होता है। जब बच्चा छोटा होता है तभी से उसमें अच्छे संस्कार भरे जा सकते है। हर व्यक्ति को चाहिए कि हर बच्चे के कोरे मन मेे केवल संस्कारेां के ही भाव भरे ताकि बचपन में अच्छे संस्कार पाकर वह एक आदर्श व्यक्ति बन सके।
कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने सभी अतिथियों का विद्यालय का विद्यालय में पहुचने पर हार्दिक रूप से धन्यवाद किया । एन0 एस0 एस0 को सफल बनाने में विशेष सहयोग देने वाले विद्यालय के देव सिंगला और अरबाज. को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कुशाल सहगल , जितेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, सोनू वर्मा, संजय भारद्वाज उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि सायंकालीन सत्र में स्वय सेवकों द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा।
Comments