Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


फिरनी के बीच में बने नाले के टुटे से बाईक फिसलनें से करीब छह वर्षीय बच्चें का पैर टुटा, ग्रामीणों ने जताया रोष

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 7, 2022 Tags: , , , ,

-प्रशासन की लापरवाही, नाला निर्माण करते समय देते ध्यान तो नही होती उक्त घटना


BOL PANIPAT : बापौली, 7 जनवरी (प्रीती शर्मा) :जलालपुर प्रथम गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए फिरनी के बीच में बनाया गया नाला टुटा होने से बाईक सवार की बाईक फिसलने से पीछे बैठे करीब छह वर्षीय बच्चें की टंाग बाईक में फसने से टुट गई, जिसकों लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है और चेतावनी दी है कि उक्त मामलें में लापरवाही बरतने वालें अधिकारीयों व कर्मचारीयों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नही की तो वों धरना देने के लिए मजबूर हो जाएगें और साथ ही कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगें।

जलालपुर प्रथम गांव के भगवान परशुराम मन्दिर से पुरानी टंकी तक बनी फिरनी के दोनो और गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनाया गया था, लेकिन एक तरफ से अचानक की नाले को फिरनी के बीचों-बीच क्रॉस करते हुए उक्त नाले का पानी दुसरे नाले में डाल दिया। जिसका उस समय कुछ ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा था कि भारी वाहनों का आवागमन रहता है और इस नाले को सीधा निकाल दों परन्तु उक्त नालें निर्माण को अधिकारीयों व कर्मचारीयों से सांठ-गांठ कर सीधा निकालने की बजाए वही से ही क्रॉस कर निकाल दिया।

परन्तु पुख्ता इंजताम नही किए जिस कारण आए दिन उक्त नाले के ऊपर रखें स्लेप व जाल टुटते रहते थें। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मौखिक रूप से अधिकारीयों व कर्मचारीयों को कई बार की, परन्तु किसी ने इस और ध्यान नही दिया और इसका खामियाजा करीब छह वर्षीय बच्चे की टांग टुटने से भुगतना पडा।

जिसको लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि नाले का निर्माण करते समय अगर टैक्नीकल स्टाफ भविष्य को ध्यान में रखते हुए उक्त नाला का निर्माण कराते समय उसे बीच फिरनी से नही मोढते और आगे सीधा लेकर जाते और सडक के पास अच्छी किस्म की सामग्री से पुलिया का निर्माण कराते तो इस प्रकार की घटना घटित नही होती और ना ही उन्हे परेशानी का सामना करना पडता।
विषय में सीटीएम राजेश सोनी का कहना है कि पहले बीडीपीओ सनौली खुर्द का चार्ज उनके पास था अब उन्हे सीटीएम का चार्ज उन्हे मिला है लेकिन फिर भी वो उक्त समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास करेगें।

Comments