नशीले पदार्थाेें के दुष्प्रभाव, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता के संबंध में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT , 7 दिसंबर। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पॉलीवाल ने बताया कि नशीले पदार्थाेें के दुष्प्रभाव, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता के संबंध में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
उन्होनें बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में प्रतिदिन 50 प्रतिभागी युवा/युवतियों ने भाग लिया। प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों को रिफ्रेसमेंंट तथा अन्य जाने का किराया दिया गया।
सेमिनार में उप पुलिस अधीक्षक, आईटीआई, जिला बाल कल्याण विभाग तथा सेवानिवृत कला अध्यापक नफे सिंह द्वारा नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता पर युवकों/युवतियों को जागरूक किया गया। इस मौके पर वाई.सी.ओ जोगिन्द्र कुमार, साईकिल प्रशिक्षक मीनाक्षी शर्मा, कनि. भारतोलन प्रशिक्षिका, सहायक जगबीर सिंह, कनि. जिम्रास्टिक प्रशिक्षक हरगुन कुमार व राजा प्रेमदीप भी उपस्थित रहे।
Comments