Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


बीजेपी की नगर निगम एवं सरकार में भ्रष्टाचार की चरम सीमा भैंसवाल के पास आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

By LALIT SHARMA , in Politics , at January 5, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : आज आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह मलिक के नेतृत्व में भैंसवाल गांव के पास के निवासियों राजेश चंदौली के आह्वान पर नगर निगम कारपोरेशन के चेयरमैन व मेयर साहिबा को जगाने के लिए एक सांकेतिक रूप प्रदर्शन किया


एक तरफ भारतीय जनता पार्टी 3 इंजन की सरकार बड़े-बड़े दावे करती है उन्हीं दावों के की पोल खुलती नजर आ रही है पानीपत की जनता अब उनसे रूठ होती नजर आ रही है पिछले कई सालों से सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करने के नाम पर हजारों करोड़ की ग्रांट आने पर भी पानीपत में ना के बराबर विकास हुआ है. इसी क्रम में आज गांव भैंसवाल एवं गांव नूरवाला के निवासियों के आमंत्रण पर आम आदमी पार्टी व उनके कार्यकर्ताओं ने एक प्रदर्शन किया जिसमें मांग रखी गई के बरसत रोड को बने हुए सिर्फ 1 साल हुआ है और एक ही साल में जगह-जगह खड्डे बन गए हैं .

साथ में पानी की निकासी ना होने के कारण गड्ढों में पानी खड़ा रहता है. वहां के निवासियों का कहना है कितनी बार वह नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं . उनकी सुनवाई नहीं हो रही इसलिए वह आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग करते हैं गलियों को जल्द से जल्द साफ-सुथरा किया जाए

इस मौके पर सुखबीर मलिक जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने कहा नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ग्रांट आती है उस पैसे को लूट लिया जाता है सड़क बनती भी है तो उनमें 1 साल में खड्डे बन जाते हैं और गलियों में गंदा पानी खड़ा है। क्या हमारा नगर निगम इतना भी सक्षम नहीं है कि वह यह पानी की निकासी करवा सके? और साथ में यह भी बताया सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला पानीपत है और यह राजस्व कहीं और लगाया जाता है .

पानीपत के साथ भेदभाव किया जाता है हम मांग करते हैं पानीपत में भ्रष्टाचार को कम किया जाए और जनता का पैसा सही तरीके से जनता पर लगाया जाए पानीपत शहरी अध्यक्ष प्रितपाल खेड़ा ने कहा यह आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने करके दिखाया है अगर नियत साफ हो भ्रष्टाचार कम हो तो बहुत से काम होते हैं लेकिन पानीपत भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है हम हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाए इसी एरिया में रहने वाले आम आदमी पार्टी एससी सेल के जॉन संगठन मंत्री राजेश सरोहा ने कहा जब से यह नगर निगम बना है इन लोगों ने आम जनता के रहन-सहन को नर्क बना दिया है।

महिला संगठन मंत्री नीलम परनामी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मेयर साहब का इस्तीफा मांगा और कहा करोड़ों रुपए के टेंडर देकर लोगों की हालत मैं कोई सुधार नहीं व उनकी स्थिति नर्क में रहने लायक बना दी है।

इस मौके पर राजेश चंदौली , राजकुमार , धर्मबीर चंदौली , इंदरसिंह , पाले राम , बलराम चंदौली , रामनिवास , सागर चंदौली , साहिल चंदौली , जिला अध्यक्ष सुखवीर मलिक , जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा , जिला युवा अध्यक्ष विकास तोमर , जिला सचिव देवन सलूजा , नीलम प्रणामी , राजीव कंसल , मुकेश शर्मा बाबूराम , प्यारे लाल जी शालू भाई आदि साथी मौजूद रहे

Comments