आम आदमी पार्टी का आंगनवाड़ी वर्कर्स को आखरी सांस तक पूरा समर्थन: सुखबीर मलिक
BOL PANIPAT : आम आदमी पार्टी शुरू से आंगनबाड़ी बहनों के साथ है पहले भी कितनी बार हड़ताल पर बैठ चुकी है उसका समर्थन आम आदमी पार्टी करती रही है इसी क्रम में आज लघु सचिवालय में आंगनवाड़ी बहने हड़ताल पर बैठी हैं उनका समर्थन करने के लिए जिला इकाई आम आदमी पार्टी पानीपत की टीम जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक के नेतृत्व में लघु सचिवालय समर्थन करने पहुंची.
हजारों की संख्या में हड़ताल पर बैठी बहने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी सुखबीर मलिक ने कहा यह आंगनबाड़ियों बहनों की मांग सरकार को जल्द से जल्द मान लेनी चाहिए। उनको सरकारी पद पर पक्का करना चाहिए और उचित वेतन देना चाहिए आंगनवाड़ी बहनों का काम आने वाले समय मैं बच्चे युवा का निर्माण होता है अगर हमारा भविष्य का युवा मजबूत होगा तो ही देश तरक्की कर सकता है.
हमारी आंगनवाड़ी बहनों ने अपना तन मन लगाकर सभी दिए गए कामों को पूरे करती हैं जैसे जनसंख्या सर्वे टीकाकरण हो गया या अन्य कोई काम| आंगनवाड़ी बहनों के साथ जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने उपयुक्त महोदय को जाकर ज्ञापन सौंपा और मांग की के सरकार को जल्द से जल्द इनकी मांगे मान लेनी चाहिए जॉन प्रवक्ता अजय शर्मा ने बढ़-चढ़कर आंगनवाड़ी बहनों का हौसला बढ़ाया और उनको पूरी तरह से समर्थन दिया.
जिला प्रवक्ता हरीश सलूजा ने कहा जब तक हमारी बहनों की मांग पूरी नहीं होती तब तक आम आदमी पार्टी इन बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक, राजेश सरोहा, अजय शर्मा, दीपक बग्गा, देवन सलूजा, हरीश सलूजा, राजकुमार मुंडे, मनमोहन सिंह, मुकेश शर्मा,नीलम प्रणामी, अनीता शर्मा व बहुत से अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
Comments