1 साल बाद सिंघु बॉर्डर से लौटे इसराना ब्लॉक के किसानों को आप जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक ने सम्मानित किया
BOL PANIPAT : आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ,इसराना विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य एवं आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने जगबीर राणा जी नेतृत्व में सिंघु बॉर्डर से जिन्होंने किसान आंदोलन में पूरी तरह से सहयोग किया लौटे किसानों को सम्मानित करने के समारोह किया.
समारोह में सुखबीर मलिक ने कहा किसानों की जंग अद्भुत है उन्होंने 1 साल से अधिक सर्दी गर्मी बरसात की परवाह ना करते हुए अपने आंदोलन को अहिंसक आंदोलन बनाए रखा वह बधाई के पात्र हैं उन्होंने सिंघु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर और गाज़ीपुर बॉर्डर से किसान आंदोलन में सम्मिलित हुए किसानों को गरम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और आगे की लड़ाई के लिए प्रेरित किया।
किसान आंदोलन में जिन्होंने सहयोग दिया आम आदमी पार्टी जिला इकाई और जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने तीन बिल वापस लेने पर शुभकामनाएं दी
इस मौके पर राजरूप इसराना ,बलबीर इसराणा, महेंद्र इसराना,राजवीर सिंह, रामकिशन मलिक सीख, जय वीर पढ़ाना अमित अमित प्रधाना,धर्मपाल कुंडू कैत, भूपेंद्र इसराना, चाचा भतीजा जोन्धन कलां , मांगेराम बांध, सत्ता शाहपुर, वरिंदर चमराडा, रमेश खंडरा,जगबीर राणा ,प्रदीप जागलान, हरिंदर राणा, सुखबीर ,रवि इसराना, राजेंद्र जागलान इसराना अमीर सिंह कुंडू रमेश खरब रिटायर कैप्टन रणवीर मलिक, राजवीर सिंह कलसोरा सचिव मनमोहन सिंह तथा इसराना गांव के अन्य किसानों को सम्मानित किया गया
Comments