जाटल,बिंझौल, डाहर, बुड़शाम के किसानो को आंदोलन की बड़ी जीत पर आप जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक ने किसानो को सम्मानित किया
BOL PANIPAT : किसानों के आमंत्रण पर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने आज हर जाटल,बिंझौल, डाहर, बुड़शाम के किसान जो सिंघु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर गाजीपुर बॉर्डर से जिन्होंने किसान आंदोलन में पूरी तरह से सहयोग किया लौटे किसानों को सम्मानित करने के समारोह किया
समारोह में सुखबीर मलिक ने कहा किसानों की जंग अद्भुत है उन्होंने 1 साल से अधिक सर्दी गर्मी बरसात की परवाह ना करते हुए अपने आंदोलन को अहिंसक आंदोलन बनाए रखा वह बधाई के पात्र हैं उन्होंने सिंघु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर और गाज़ीपुर बॉर्डर से किसान आंदोलन में सम्मिलित हुए किसानों को गरम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इसमें एक नन्हा सा किसान भी शामिल था उसको रु 5100 देकर जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने सम्मानित किया और उसका हौसला बढ़ाया।
किसान आंदोलन में जिन्होंने सहयोग दिया आम आदमी पार्टी जिला इकाई और जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने तीन बिल वापस लेने पर शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा एमएसपी पर जल्द से जल्द कानून बनना चाहिए।
इस मौके पर जिन किसानों को सम्मानित किया गया वह इस प्रकार है जाटल बिंझौल डाहर बुडशाम गांव से….से धर्मपाल सुरजा दिलबाग धरम वीर निशान सिंह को सम्मानित कियाजाटल गांव से रामफल राजेंद्र पंचाल दयानंद देशवाल कादयान प्रवीण कादयान को सम्मानित कियाधार गांव से आजाद सिंह सूरज नंदन शिक्षक राम धर्मवीर हरि सिंह को सम्मानित किया बुडशाम गांव से रणवीर सिंह कृष्ण सिंह लाल सिंह छतरपुर बलबीर सिंह को सम्मानित किया
इस मौके पर उपाध्यक्ष दीपक बग्गा सचिव मनमोहन सिंह जिला युवा अध्यक्ष पवन कोहली तथा जाटल,बिंझौल, डाहर, बुडशम के अन्य साथी सम्मिलित हुए।
Comments