Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

By LALIT SHARMA , in HEALTH Politics , at January 3, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT :पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी रोकथाम कानून लागू हैं और किसी भी व्यक्ति के द्वारा भीड़ इकट्ठा करना, मास्क ना लगाना कोविड नियमों का उल्लंघन है।  कल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और पानीपत जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा अग्रवाल भवन में भारी भीड़ इकट्ठा की गई।

  जिसमें ना तो किसी ने मास्क लगाया हुआ था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।  इसी मुद्दे को लेकर आज आम आदमी पार्टी पानीपत ने थाना चांदनी बाग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और पानीपत जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता के खिलाफ शिकायत  दर्ज कराई है। शिकायत के माध्यम से उन पर आपदा प्रबंधन क़ानून के उलंघन के आरोप लगाए गए हैं व इन आरोपों के आधार पर  गिरफ्तारी की मांग की गयी है.

भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत देने वालों में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के  प्रदेश प्रवक्ता अजय शर्मा व जिला युवा अध्यक्ष पवन कोहली शामिल हैं।  इस मौके पर चांदनी बाग़ थाना में आप जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा,युवा ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ गोयल, पानीपत शहरी अध्यक्ष प्रीतपाल खेड़ा,शहरी उपाध्यक्ष कृष्ण और अन्य साथी उपस्थित रहे। 

Comments