चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू।
BOL PANIPAT :10 जनवरी 2022, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू। थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया रविवार को गश्त के दौरान थाना पुराना औधोगिक पुलिस की एक टीम असंध रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संद्विगध किस्म का एक युवक रामलाल चौक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने शुक्रवार/ शनिवार की रात विवर्स कॉलोनी के एक मकान में घुसकर जैवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपित की पहचान आकाश पुत्र सुधीर निवासी सैनी कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औधोगिक में नीना पत्नी मनीष निवासी विवर्स कॉलोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना पुराना औधोगिक पुलिस को दी शिकायत में नीना ने बताया था की वह शुक्रवार कि साय मकान को ताला लगाकर वह परिवार सहित काम से करनाल गई थी। सुबह वापिस घर पर आकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा मिला। अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। चैक करने पर सोने की एक जोड़ी कान की बाली, चांदी की चुटकी व बच्चो के कड़े नही मिले। अज्ञात व्यक्ति मकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ घर से उक्त सामान चोरी कर ले गए।
इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया चोरीशुदा उक्त जैवरात बरामद करने के लिए गिरफ्तार आरोपित आकाश को आज माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
Comments