Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


हत्या के आरोपियों को फरारी के दौरान आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने वाला आरोपित काबू।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 11, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 11 जनवरी 2022, चुलकाना निवासी नीरज उर्फ रॉकी की हत्या के आरोपियों को फरारी के दौरान आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने वाला आरोपित काबू। सीआईए-टू पुलिस की टीम ने आरोपित अमित उर्फ मिता निवासी चुलकाना को सोमवार साय गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया।

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया चुलकाना निवासी नीरज उर्फ रॉकी की हत्या के मामले में आरोपी आशिष उर्फ जाहरी व सोनू उर्फ काला निवासी चुलकाना को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने 4जनवरी को सामलखा अड्डे से काबू किया था। वारदात में प्रयोग अवैध देसी पिस्तौल व बाइक बरामद करने एव गहनता से पुछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने दोनो आरोपियो को माननीय न्यायालय से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियो से खुलाशा हुआ कि वारदात के बाद फरारी के दौरान गांव निवासी दोस्त अमित उर्फ मिता पुत्र विजय पाल ने पैसे देकर दोनो की सहायता की थी। पुलिस टीम ने आरोपी आशिष व सोनू की निशानदेही पर आरोपित अमित उर्फ मीता के संभावित ठिकानों पर दंबिस देते हुए सोमवार साय चुलकाना अड्डे से आरोपित अमित उर्फ मीता को काबू किया। पुलिस टीम ने आरोपित अमित को पुछताछ उपरांत व दोनों आरोपितों को रिमांड अवधी पूरी होने पर आज माननीय न्यायालय में पेश किया। वहा से आरोपित आशिष व सोनू को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि थाना समालखा में चुलकाना निवासी धीरज पुत्र श्यामलाल ने 22 दिसम्बर को शिकायत देकर बताया था की उसका बड़ा भाई नीरज उर्फ रॉकी साय करीब 7 बजे गांव में प्रदीप के पशु बाड़े में दोस्त पंकज, अर्पित, अमन, कुलदीप व प्रदीप निवासी चुलकाना के साथ बैठा था। इसी दोरान मुहं पर कपड़ा बाधें दो अज्ञात युवक वह पर आए और पिस्तौल से नीरज को गौलिया मार धमकी देते हुए मौके के फरार हो गए। सूचना मिलते ही वह तुरंत चाचा राजेश के साथ वारदात स्थल पर पहुंचा और खुन से लथपथ नीरज को पानीपत के एक नीजी हस्पताल में लेकर गए। वहा पर डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। धीरज की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ थाना समालखा में हत्या की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की पहचान व धरपकड के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।

Comments