चोरी की साइकिल सहित आरोपी काबू।
BOL PANIPAT : 28 जनवरी 2022, चोरी की साइकिल सहित आरोपी काबू। पकड़े गए आरोपी की पहचान अवधेश निवासी हरिदासपुर सरोली यूपी हाल संजय कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। थाना माडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश ने बताया वीरवार को गश्त के दौरान थाना माडल टाउन पुलिस की एक टीम जाटल रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की साइकिल सवार संदिग्ध किस्म का एक युवक जाटल रोड फ्लाई ओवर पुल के नीचे किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने उक्त साइकिल गत बुधवार को आर.के पुरम में घर के बाहर गली से चोरी करने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपी की पहचान अवधेश पुत्र देवीराम निवासी हरिदासपुर सरोली यूपी हाल संजय कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर योगेश ने बताया साइकिल चोरी की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में संजय पुत्र महेंद्र निवासी आर.के पुरम पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। संजय ने थाना माडल टाउन पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसने बुधवार 26 जनवरी को घर के बाहर गली मे अपनी रेंजर साइकिल खड़ी की थी। साइकिल को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए।
गिरफ्तार आरोपी अवधेश के कब्जे से चोरी की उक्त साइकिल बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments