Monday, June 5, 2023
Newspaper and Magzine


स्वास्थ्य विभाग की एसीएस ने वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से की समीक्षा

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 25, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT, 25 मई। पानीपत, 25 मई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिले में नागरिकों को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित घोषणाओं को लेकर गुरूवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की एसीएस डॉ. जी.अनुपमा ने वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि जिले के खण्ड इसराना, मडलौडा में चार स्थानों पर पीएचसी व एक-एक स्थान पर डिसपेंसरी और उपस्वास्थ्य केंद्र के भवनों का निर्माण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि रैरकलां में दो एकड़ में बनने वाले पीएचसी भवन की जमीन का मुआयना किया गया था लेकिन वहां से गुजरने वाला रास्ता सही ना होने के कारण इस पर कोई ठोस कार्यवाही अभी नही हो पाई है। उन्होंने सप्ताह भर में इस पर रिपोर्ट देने की बात कही।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि काबड़ी में पीएचसी भवन के निर्माण के लिए कई स्थानों पर जगह की तलाश की गई लेकिन 5 एकड़ भूमि उपलब्ध ना होने के कारण अभी यह विचारधीन है। उन्होंने अतिशीघ्र से जगहों का मुआयना करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा भी मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply