Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


कोरोना उपयुक्त व्यवहार का परिचय न देने वालों पर होगी कार्रवाई: डी.सी.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at January 7, 2022 Tags: , , , , , , ,

BOL PANIPAT , 7 जनवरी। डी.सी. सुशील सारवान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नए निर्देशों की अनुपालना जिला में सुनिश्चित की जा रही है। कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा और उनके चालान भी काटे जाएंगे।

डी.सी. सुशील सारवान लघु सचिवालय परिसर के गेट पर हर रोज लोगों के कोविड उचित व्यवहार की खुद निरक्षण कर रहे हैं। डी.सी. ने कहा कि जिलावासियों को कोरोना से बचाने के लिए जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। जिलावासी भी कोविड उपयुक्त व्यवहार करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

मास्क का उपयोग करने के साथ ही एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी व वैक्सीनेशन की दोनों डोज अत्यंत आवश्यक है यदि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान कोविड व्यवहारकुशलता का परिचय नहीं देता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है वे निर्धारित समय अवधि पूरी होने के साथ ही तुरन्त प्रभाव से दूसरी डोज लगवा लें अन्यथा बिना दोनो डोज लिए ऐसे लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नही मिलेगा।

डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है और जिला भर में कोविड गाईडलाईन की अनुपालना निश्चित कर रहा है।

Comments