Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


जिला योजना स्कीम की समीक्षा बैठक का आयोजन

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 11, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 11 जनवरी।  अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने मंगलवार को  लघु सचिवालय में जिला योजना स्कीम की समीक्षा बैठक ली । जिसमें खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, एसडीओ पंचायती राज, सचिव नगरपालिका समालखा, कार्यकारी अधिकारी ने भाग लिया। जिला योजना अधिकारी अभियंता बिजेन्द्र  सिंह ने कार्यान्वयन एजैंसी अनुसार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि जिला योजनाओं 2022-23 में 229 नये विकास कार्य स्वीकृत किए गए। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी को निर्देश दिए कि जो कार्य शुरू हो चुके हैं। उनकी फोटो अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में भेंजे तथा जो कार्य शुरू नहीं किए गए हैं, उन कार्यों को आगामी तीन दिनों के अंदर सुनिश्चित करें ताकि विकास कार्य फरवरी 2022 के अंत तक पूर्ण हो सकें। इस मौके पर बीडीपीओ जितेन्द्र शर्मा, अशोक छिक्कारा, एसडीओ अनिल दहिया व नरेश ढिल्लो, नगर निगम से कार्यकारी अभियंता प्रदीप कल्याण तथा नगरपालिका समालखा सचिव मनीष शर्मा मौजूद रहे।

Comments