Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


प्रशासन शहर के बीचोंबीच बने ऐलिवेटिड फ्लाई ओवर के नीचे बने कटो को खोल कर जाम से मुक्ति दिलाकर जनता को राहत प्रदान करे:‐धर्मपाल गुप्ता

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 18, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 18.12.21- कांग्रेस नेता धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि शासन व प्रशासन द्वारा ये निर्णय लिया जाना स्वागत योग्य है कि पानीपत मे जाम कि समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ऐलिवेटिड फ्लाई ओवर से पहले कि भांति दो कट सर्विस लाइन से देकर व फ्लाई ओवर के नीचे लगी ग्रील को ओर अन्दर की तरफ करना तथा साथ मे जीटीरोड व सर्विस लाइन के बीच मे बने नाले को साईड मे बनाकर जीटीरोड को खुला करना निश्चित ही तौर पर स्वागत योग्य है इससे निश्चित तौर पर शहर को जाम से मुक्ति मिलने की राहत प्रदान होगी।

श्री गुप्ता ने इसी सन्दर्भ मे प्रशासन को सुझाव देते हुए निवेदन भी किया कि उन्होंने प्रशासन को तर्क देते हुए आग्रह कर फ्लाई ओवर के नीचे कई जगह जरूरत के हिसाब से कट बनवाये थे जो अब भी बने तो है लेकिन न जाने किन कारणों से की कट बन्द कर रखे है जो किसी भी तरीके से जायज नही ठहराये जा सकते। मसलन लालबती के थोड़ा आगे, फिर गुरुद्वारा से पहले ओर फिर रेलवे रोड के पहले तीनो कटो को बन्द कर रखा है ओर केवल रेलवे रोड के बाद यू टर्न दे रखा है इसी की वजह बस स्टैंड से असंध रोड की तरफ जाने के लिए सभी वाहन को पालिका बाजार के सामने वाले यू-टर्न की बजाय रेलवे रोड के बाद तक के कट तक दोनो तरफ के जीटीरोड पर नाजायज चलना पड़ता है जो जाम का मुख्य कारण बन रहा है।

श्री गुप्ता ने आग्रह करते हुए मांग कि तुरन्त प्रभाव से बन्द किये हुए कटो को खोल कर जनता को जाम से मुक्ति देने का काम करे जिससे तुरन्त जाम की स्थिति से निपटा जा सके।

Comments