Tuesday, September 26, 2023
Newspaper and Magzine


श्री श्याम बैंकट का निर्माणधीन कार्य पूर्ण होने पर गोवंश को खिलाया चारा

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 14, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : बापौली, 14 दिसम्बर (प्रीति शर्मा) : भाजपा नेता व समालखा के भाजपा पूर्व प्रत्यासी शशिकांत कौशिक ने समालखा मेगा मॉल में चल रहे निर्माणधीन श्री श्याम बैकैंट का कार्य पूर्ण होने पर सनौली खुर्द खंड के अधमी गांव की गौशाला में गोवंश के चारे की व्यवस्था की ओर कहा उनका सौभाग्य है कि उन्हे गौ सेवा करने का अवसर मिल रहा है। इस मौके पर नरेश, ईश्वर, पहल सिंह, दयानंद, सिकंदर रावल, नरेंद्र, अमित ताजपुर आदि टीम सदस्य मौजूद रहें।

Comments