Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


एएचपीसी वर्कर यूनियन चुनाव : सिटी यूनिट के प्रधान बने प्रमोद शर्मा व सब अर्बन यूनिट के सतेंद्र पुनिया।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at March 1, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन (एएचपीसी) वर्कर यूनियन की सिटी यूनिट का प्रधान प्रमोद शर्मा और सब अर्बन यूनिट का प्रधान सतेंद्र पुनिया को सर्वसम्मति से बनाया गया है। इसके साथ पूरी कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग कर खाली पड़े पदों पर पक्के कर्मचारियों की भर्तियां शुरू करने की मांग प्रमुखता से उठाई है।

गोहाना रोड स्थित पावर हाउस कार्यालय परिसर में गुरुवार को एएचपीसी वर्कर यूनियन की सिटी यूनिट और सब अर्बन यूनियन का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इसमें चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका राज्य महासचिव नरेश कुमार ने निभाई। साथ ही राज्य उप प्रधान सुरेश, राज्य सचिव मनीष मलिक व जितेंद्र सैनी ने सहयोग दिया। महासचिव नरेश ने कहा कि सरकार ने पक्की भर्ती का रास्ता बंद कर दिया है। इस अवसर पर भले राम शर्मा, एसकेएस प्रधान अमरीश त्यागी, सोमपाल, कपिल रावल व मदन रावल मौजूद रहे।

इस तरह से बनाई गई नई कार्यकारिणी 

 सिटी यूनिट से  प्रधान प्रमोद शर्मा, वरिष्ठ उप-प्रधान दलेल शर्मा, सचिव बलराम राणा, कोषाध्‍यक्ष महिपाल, उप-प्रधान सुमेर चंद नरेंद्र व विक्रम, सह सचिव संदीप सिंह व रूपेंद्र, ऑडिटर सेवाराम व प्रेस सचिव दलबीर को बनाया गया। सब अर्बन यूनिट से  प्रधान सतेंद्र पूनिया, वरिष्ठ उप प्रधान राकेश शर्मा, सचिव शिव कुमार, कैशियर, लोकेश राणा, उप प्रधान राजेश रहेजा, सतबीर खंडरा व सुरेंद्र उरलाना, सह सचिव अमित कुमार व कुलदीप शर्मा, ऑडिटर जितेंद्र कुमार, प्रैस सचिव विपिन धौंचक, मेंबर नरेंद्र बिष्ट व राजिंदर शर्मा को बनाया गया।

Comments