Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


सभी बच्चों को स्वामी श्रद्धानंद द्वारा लिखी गई महान पुस्तक ‘कल्याण मार्ग के पथिक’ जरूर पढ़नी चाहिए: दीवानचंद आहुजा

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at December 24, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT (24 दिसंबर 2021) आज दिनांक 24.12.2021 को आर्य वीर दल, पानीपत के तत्वावधान में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस का आयोजन खादी आश्रम पानीपत के सोमभाई हाल में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि दीवानचंद आहुजा, हरचरण  दास अरोड़ा, हरेश पांचाल व अशोक वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती निर्मल दत्त ने की। मंच संचालन आर्य वीर दल के मण्डल पति दीपक गुप्ता एवं मन्त्री राजेश आर्य ने किया।

इस अवसर पर विद्या भारती मॉडर्न स्कूल पानीपत की छात्राओं की एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आचार्य नन्द किशोर व मुनि अर्पिता जी रही। उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा कहा कि सभी बच्चों को स्वामी श्रद्धानंद द्वारा लिखी गई महान पुस्तक ‘कल्याण मार्ग के पथिक’ जरूर पढ़नी चाहिए। उन्होंने बच्चों को स्वामी श्रद्धानंद जी द्वारा चलाए गए शुद्धिकरण अभियान के बारे में बताया।

उन्होंने बताया  कि कैसे 23 दिसंबर 1926 को स्वामी श्रद्धानंद जी की हत्या अब्दुल रशीद नामक व्यक्ति द्वारा गोली मारकर की गई थी।  अपने अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती निर्मल दत्त ने बताया कि स्वामी श्रद्धानंद जी ने जातपात का घोर विरोध किया तथा अपने चारों बच्चों की शादी समाज के विरोध के बावजूद अन्तर्जातीय की। स्वामी दयानन्द के सिद्धान्तों एवं वैदिक धर्म के प्रचार एवं प्रसार के लिए पत्रिकायें उर्दू में ‘सद्धर्म’ एवं हिन्दी मंे ‘श्रद्धा’ तथा दक्षिण प्रदेशों में प्रचार के लिए अंग्रेजी में ‘दा लिब्रेटर’ पत्रिकाओं का प्रकाशन शुरू किया।

इसके अलावा उन्होंने दलित उद्धार के लिए दलितों को समाज के साथ जोड़ा तथा जिनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया गया था उनको वापिस हिन्दू धर्म में शामिल करके यथोचित सम्मान दिलवाया। उन्होंने बताया कि श्रद्धानंद जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। वे सत्यनिष्ठ, निर्भीक, साहसी, दृढ़निश्चयी एवं उदारता की प्रतिमूर्ति थे। 

कार्यक्रम के समापन पर आर्यवीर दल हरियाणा के संरक्षक श्री सुरेश चंद आर्य ने सभी का धन्यवाद किया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश आर्य, तीर्थ मुटनेजा, दीपक त्यागी, अशोक अरोड़ा, आत्म प्रकाश बरेजा, सौरभ आर्य, शकुन्तला सिंगला, सुनीता आर्य, शारदा बरेजा सहित आर्य समाजों, आर्य वीर दल एवं खादी आश्रम के कार्यकर्ता गण तथा विद्या भारती मॉडर्न स्कूल के अध्यापक गण एवं अतिथि गण सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Comments