सभी नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना अवश्य करें: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 22 दिसंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी नागरिकों से अपील की कि कोविड-19 के उचित व्यवहार की पालना निरंतर करते रहे। जो नागरिक कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने वंचित रह गए है, वे अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि वे कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करें और जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना व अपने परिवारजनों का कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए सभी हिदायतों की पालना करते रहें।
Comments