सभी नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना अवश्य करें : डॉ मनीष पासी
BOL PANIPAT , 26 दिसंबर।वर्तमान समय में जिला में कोविड टीकाकरण का काम पूरे जोर पर है। जिला के नागरिक कोविड-19 के उचित व्यवहार की पालना निरंतर करते रहे। जो नागरिक कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने वंचित रह गए है, वे अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।
जिला के वैक्सीनैशन के नोडल अधिकारी डॉ मनीष पासी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करें और जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं।
डॉ मनीष पासी ने कहा कि नागरिक अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना व अपने परिवारजनों का कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए सभी हिदायतों की पालना करते रहें। उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थय विभाग द्वारा विभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व उप केंद्रो के अलावा अनेकों सार्वजनिक जगहों पर भी टीकाकारण किया जा रहा है।
Comments