Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोगों को लगी पहली डोज : उपायुक्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at January 1, 2022 Tags: , , , , , , ,

BOL PANIPAT ,1 जनवरी–ज़िला उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला में स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण में एक अहम पड़ाव पार कर लिया और इसके तहत ज़िला में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़ों में भी इसकी जानकारी दी गयी है। कोविन एप के अनुसार शनिवार शाम तक ज़िला में कोविड टीके की पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 973000 हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं क्योंकि पूरे विभाग ने एकजुटता के साथ बड़ी मेहनत से टिकाकरण के कार्य में कुशलता के साथ कार्य किया हैं। उन्होंने ज़िला की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का भी धन्यवाद करते हुए बधाई दी जिन्होने टीकाकरण के कार्य में अपनी भागीदारी प्रमुख रुप से निभाई थी।

Comments