Saturday, February 8, 2025
Newspaper and Magzine


जिला के सभी कार्यालय ई-ऑफिस सिस्टम से जुड़ें- उपायुक्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 9, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 9 दिसम्बर। जिला में ई ऑफिस सिस्टम के माध्यम से सरकारी फाइलों की मूवमेंट प्रभावी रूप से करने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों को टिप्स दिए। उन्होंने ई-ऑफिस से जुड़े कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाने के भी आदेश दिए।

जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए  कहा कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ई-आफिस सिस्टम को क्रियान्वित करने में सभी अधिकारी गंभीरता दिखाएं। डिजिटल स्वरूप के साथ अब जिला प्रशासन पूरी सजगता व सतर्कता के साथ ई-सिस्टम से जुडकऱ पेपर लेस हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी विभाग जनसेवा की भावना से कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों के सांझे प्रयास से ही काम को प्रगति मिलती है। इसीलिए अपने विभाग के स्कोर को आगे बढाते रहने का प्रयास करें। इस मौके पर एडीसी वीना हुडडा, सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादियान, डीएफओ जय कुमार नरवाल, सहायक श्रम आयुक्त पवन कुमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Comments