Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


आरोप : आशिक संग भागी बेटी ने अपने पिता को पिलाया था जहरीला पदार्थ

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 23, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : बापौली (प्रीति शर्मा) । गांव छाजपुर खुर्द से एक युवक के साथ लापता हुई युवती के मामले में अब युवती के दादा ने घर से भागते समय युवती व युवक द्वारा उनके बेटे को जहरीला पदार्थ  खिलाकर उसकी जान लेने का आरोप लगा है। वहीं थाना सनौली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गत 19 दिसम्बर को गांव छाजपुर खुर्द से एक युवती व एक युवक फरार हो गए थे। वहीं युवती के दादा ने थाना सनौली पुलिस को दी एक शिकायत में बताया है कि उनकी पोती गांव के ही एक दूसरी बिरादरी के युवक के साथ फरार हो गई थी। दोनों जाते समय उसके बेटे युवती के पिता को जहरीला पदार्थ पिला गए थे। जिसका पता चलने पर उन्होंने उसे पानीपत शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया था। जहां से जवाब दिए जाने के बाद दूसरे बड़े अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

युवती के दादा का आरोप है कि युवती व युवक के काफी समय से संबंध बने हुए थे। जिसके बारे हमने युवक के परिजनों को भी बताया था पर उन्होंने उसे रोकने की जगह उल्टा उन्हें ही धमकाया था। अब युवक व युवती के फरार होने में भी उनका हाथ है। वहीं थाना सनौली पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस ने युवती को बरामद कर अदालत में उसके ब्यान कराए हैं। इस बारे में जब थाना सनौली प्रभारी रामनिवास से बात करते का प्रयास किया गया तो बार-बार मिलाने के बाद उनका फोन नहीं मिल पाया।

Comments