Tuesday, February 18, 2025
Newspaper and Magzine


जींद से पानीपत कुआं पूजन में शरीक होने आये ALM की सड़क हादसे में मौत

By LALIT SHARMA , in Accident , at December 4, 2021 Tags: , , , ,

 BOL PANIPAT : पानीपत में भतीजे के घर कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए एएलएम को एक ऑटो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ऑटो समेत मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना की वजह से परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। 

राहगीरों का कहना है की उन्होंने ऑटो का नंबर नोट कर लिया था। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है। मृतक जितेंद्र(43) जींद के सफीदों में बिजली निगम में असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) थे। उनकी एक बेटी व एक बेटा है.

पानीपत के सेक्टर 18 में उनके चाचा शिवचरण रहते हैं। शिवचरण के बेटे दिनेश के यहां बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म पर परिवार ने कुआं पूजन करने का फैसला किया। आमतौर पर बेटे के जन्म पर कुआं पूजन होता है। लेकिन परिवार ने बेटों और बेटी में कोई अंतर नहीं समझा। बेटी के जन्म पर भी उतनी ही खुशी परिवार में मनाई गई।

इस मौके पर जींद के बुढ़ाखेड़ा में रहने वाले जितेंद्र भी पानीपत पहुंचे।  कुआं पूजन से पहले दोनों भाई पानीपत के इंसार बाजार में कुछ सामान लेने गए थे। पैदल लौट रहे थे कि लालबत्ती के पास ऑटो रिक्शा ने जितेंद्र को टक्कर मार दी। जब तक जितेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी जान चली गई।

Comments