विकास के साथ-साथ सबको रोजगार मिले इसी मूल मंत्र के साथ सरकार आगे बढ़ रही है : अर्चना गुप्ता
BOL PANIPAT , 22 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय आर्य कॉलेज में लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में बोलते हुए कहा कि अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए गरीबों का जीवन स्तर उपर उठाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने परिवार पहचान पत्र के तहत योजनाएं बनाई हैं ताकि गरीब लोगों का भला हो सके।
डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए अनेक कारगर कदम उठाएं हैं। विकास के साथ-साथ सबको रोजगार मिले। इसी मूल मंत्र के साथ सरकार आगे बढ़ रही है। रोजगार से परिवारों की आय में वृद्धि हो यही सोचकर इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने मेले में आए और चिन्हित किए पात्र लोगों से अपील की कि वे जिस भी रोजगार या योजना से जुडऩा चाहते हैं उसके लिए आवेदन करें और उस योजना का लाभ त्वरित माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
एडीसी वीना हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पैन नम्बर, आधार नम्बर, खाता नम्बर अनिवार्य है। सभी लाभार्थी ये दस्तावेज लेकर आएं। उन्होंने सभी अधिकारियेां से कहा कि जो लोग यहां आ रहे हैं उनके सभी के आवेदन आवश्यक रूप से स्वीकार किए जाएं कोई भी व्यक्ति खाली ना जाए तभी इसका फायदा होगा। सरकार ने ऐसे मेले आयोजित करके जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य किया है। डॉ अर्चना गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया और मेले का अवलोकन भी किया। इस मौके पर डीएसडब्ल्यूओ रविन्द्र हुड्डा, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा उपस्थित रहे।
Comments