खोखे से 222 बोतल अंग्रेजी व 198 बोतल देसी शराब व 38 बोतल बीयर सहित एक आरोपित को किया काबू।
BOL PANIPAT :11 जनवरी 2022, शराब तस्करों व खुर्दो पर पुलिस का निंरतर शिकंजा। पुलिस टीम ने गांव हल्दाना में पावर हाउस के पास खोखे से 222 बोतल अंग्रेजी व 198 बोतल देसी शराब व 38 बोतल बीयर सहित एक आरोपित को किया काबू। समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व व मार्ग दर्शन में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की घरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के दौरान कार्रवाही करते हुए सोमवार साय थाना समालखा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर दंबिस देते हुए गांव हल्दाना में पावर हाउस के पास लोहे के खोखे से अवैध अंग्रेजी/ देसी शराब व बीयर सहित आरोपित को काबू किया। मौके से 222 बोतल अंग्रेजी व 198 बोतल देसी शराब सहित 38 बोतल बीयर की बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित की पहचान प्रवीन पुत्र राजेंद्र निवासी अटेला रोहतक के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया सोमवार सायँ गश्त के दौरान थाना समालखा पुलिस की एक टीम गांव हल्दाना के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव हल्दाना में पावर हाउस के पास लोहे खोखे में एक युवक द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आबकारी विभाग के अधिकारी को साथ लेकर मौके पर दंबिस दी तो पुलिस टीम को देख एक युवक खोखे से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर खोखे की तलाशी ली तो भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की अंग्रजी/देसी शराब व बीयर की बोतल बरामद हुई। पुछताछ मे आरोपित ने अपनी पहचान प्रवीन पुत्र राजेंद्र निवासी अटेला रोहतक के रूप में बताई। बरामद शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपित के खिलाफ थाना समालखा में एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपित प्रवीन को आज माननीय न्यायालय में पेश किया।
बरामद शराब का विवरण :-
अंग्रेजी शराब सिग्नेचर 7 बोतल 4 अध्धे 5 पव्वे, ब्लेंडर प्राइड 7 बोतल 6 पव्वे, गोल्फर शॉट 10 बोतल 3 अध्धे 5 पव्वे, रॉकफोर्ड 4 बोतल 6 अध्धे 10 पव्वे, मैकडाल्स 8 बोतल 13 अध्धे 9 पव्वे, व्हाईट एंड ब्लू 8 बोतल 11 अध्धे 6 पव्वे, ऑल सीजन्स 13 बोतल 12 अध्धे 12 पव्वे, बी7 8 बोतल 13 अध्धे 17 पव्वे, रॉयल ग्रीन 7 बोतल 10 अध्धे 7 पव्वे, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू 4 बोतल 19 अध्धे 11 पव्वे, मैजिक मोमेंट 13 बोतल 6 अध्धे 8 पव्वे, इम्पीरियल ब्लू 11 बोतल 10 अध्धे 18 पव्वे, रॉयल स्टैग 10 बोतल 5 अध्धे 5 पव्वे, मैकडाल्स रम 6 बोतल 11 अध्धे 12 पव्वे, ओल्ड मोंक रम 3 बोतल 13 अध्धे 9 पव्वे इसी प्रकार देसी शराब की 146 बोतल, 68 अध्धे 75 पव्वे, बीयर 38 बोतल बरामद हुई।
Comments