कोविड-19 के दौरान जितनी मौत हुई है उनके आश्रितों को 50 हजार रूपये की राशि दी जाएगी, सरल पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा
BOL PANIPAT , 6 दिसम्बर। पानीपत जिला में कोविड-19 के दौरान जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को सरकार द्वारा 50 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। डीसी सुशील सारवान ने सोमवार को इससे सम्बंधित बैठक में सीएमओ, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी और आपदा प्रबंधन सहायक की कमेटी गठित कर इसके लिए उच्च मानक प्रक्रिया बनाने के निर्देश दिए हैं।
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि प्रमाणित रूप से पानीपत जिला में कोविड-19 के दौरान जितनी मौत हुई है उनके आश्रितों को 50 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए सरल पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। उन्होंने इसके लिए सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र काद्यान को निर्देश दिए कि इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू कर दें।
Comments