Sunday, November 3, 2024
Newspaper and Magzine


साइलैंसर चोरी की एक वारदात का खुलासा 12 हजार रूपये बरामद

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 7, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 7 दिसम्बर 2021, गाड़ियों के साइलैंसर चोरी करने वाले दो आरोपितों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस ने की गहनता से पुछताछ । साइलैंसर चोरी की एक वारदात का खुलासा 12 हजार रूपये बरामद । सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गाड़ियों के साइलैंसर चोरी करने वाले पानीपत जेल में बद दो आरोपित अमित उर्फ सुरेंद्र निवासी घसौली सोनीपत व अमित निवासी शहरमालपुर को सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने सोमवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो ने जूलाई में गांव डाडौला में गली में खड़ी एक गाड़ी से साइलैंसर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरीशुदा साइलैंसर को राह चलते अज्ञात युवक को बेचकर दोनों ने कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया आरोपितों के कब्जे से बची 12 हजार रूपये की नगदी बरामद कर दोनो आरोपितों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गाड़ी से साइलैंसर चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर-29 में सुरेंद्र पुत्र रामा निवासी डाडौला पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। सुरेंद्र ने थाना औधोगिक सैक्टर-29 पुलिस टीम को दी शिकायत में बताया था की उसने अपनी सुपर कैरी लोडिंग गाड़ी को 11 जूलाई की शाम घर के बाहर गली में खड़ा किया था। सुबह देखने पर गाड़ी का साइलैंसर नही मिला अज्ञात युवक साइलैंसर को चोरी कर ले गए।

Comments