श्री लक्ष्मी नारायण सांई बाबा मंदिर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की
BOL PANIPAT : (14 दिसम्बर) सनौली रोड, ऋषि कालौनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण सांई बाबा मंदिर में प्रधान श्री किशन लाल लखीणा जी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई , बैठक की शुरुआत पावन हनुमान चालीसा पाठ से हुई तत्पश्चात नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सरपरस्त बृज मोहन टुटेजा, दर्शन लाल असीजा, कंवल नैन सेठी, नरेन्द्र जुनेजा, रमेश लखीणा, भारत भूषण डुडेजा, सतीश रेवडी, गुलशन लखीणा, सुन्दर लाल नन्दवानी, तिलक राज मेंहदीरता को बनाया गया।
महाप्रबंधक राजेन्द्र टुटेजा, महासचिव कैलाश नारंग, कोषाघ्यक्ष पंकज नारंग , सह कोषाध्यक्ष दिनेश ढी़ंगडा, वरिष्ठ उप प्रधान राजेश लखीणा, उप प्रधान शैंकी सेठी और सागर जुनेजा, प्रचार मंत्री सिद्धार्थ नारंग , नितिश ग्रोवर, मीडिया प्रभारी मोहित नारंग और योगेश बांगा, भंडारी राजकुमार शर्मा, अनिल रेवडी, गुलशन खुराणा, सतीश नागपाल तथा राम मेहर चौहान स्टोरकीपर अनिल रेवडी, सोशल मीडिया प्रभारी विकास शर्मा को बनाया गया।
Comments