Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


इको गाड़ियों से साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह का फरार चल रहा एक और सदस्य काबू, 4हजार रूपए व वारदात में प्रयोग किया टूल बरामद।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 27, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 27 जनवरी 2022, इको गाड़ियों से साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह का फरार चल रहा एक और सदस्य काबू, 4 हजार रूपए व वारदात में प्रयोग किया टूल बरामद। आरोपी की पहचान अजय उर्फ हुडिया निवासी दिवान नगर कच्चा केंप पानीपत के रूप में हुई।

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया सीआईए-टू पुलिस की टीम ने इको गाड़ियो से साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह के फरार चल रहे एक और सदस्य अजय उर्फ हुडिया पुत्र प्रवीण निवासी दिवान नगर कच्चा कैंप पानीपत को बुधवार साय अनाज मंडी किशनपुरा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की । आरोपी अजय के कब्जे से 4 हजार रूपये व वारदात में प्रयोग किया टूल बरामद कर आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चोरीशुदा एक साइलेंसर व 4हजार रूपए की नगदी बरामद कर दोनो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया मामले की जानकारी देते हुए बताया गत 19 जनवरी को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने इको गाड़ियो से साइलेंसर चोरी करने की वारदातों को अजाम देने वाले गिरोह के सदस्य आरोपी रामसिंह उर्फ हैपी पुत्र सिगारा निवासी कच्चा कैंप पानीपत कच्चा कैंप से गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने अपने साथी गुरलीन पुत्र जगजीत निवासी ज्योति कालोनी व अजय उर्फ हुडिया पुत्र प्रवीण निवासी दिवान नगर कच्चा कैंप पानीपत के साथ मिलकर थाना माडल टाउन व थाना शहर क्षेत्र के अंतगर्त अलग-अलग स्थानो से 4 इको गाड़ियो से साइलेंसर चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी गुरलीन को गत रविवार सीआइए-टू पुलिस की टीम ने काबू किया। आरोपी रामसिंह व गुरलीन के कब्जे से चोरीशुदा एक साइलेंर व 4हजार की नगदी बरामद कर दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था। वही वारदात में शामिल इनका साथी अजय उर्फ हुडिया निवासी दिवान नगर कच्चा केंप पानीपत फरार चल रहा था। आरोपी से संभावित ठिकानों पर दंबिस देते हुए सीआईए-टू पुलिस की टीम ने आरोपी अजय उर्फ हुडिया को बुधवार साय अनाज मंडी किशनपुरा से काबू किया।

आरोपियों ने इको गाड़ियों से साइलेंसर चोरी की निम्न वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा :

  1. तीनों आरोपियों ने मिलकर 9/10 जनवरी की रात मुखिजा कॉलोनी में नरेश के घर के बाहर गली में खड़ी उसकी इको गाड़ी से साइलेंसर चोरी किया। नरेश की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन में मुकदमा दर्ज है।
  2. तीनों आरोपियों ने मिलकर 20 दिसंबर 2021 की रात तहसील केंप में फतेहपुरी चौक के नजदीक से ललीत निवासी निवासी कलंदर चौक पानीपत की इको गाड़ी से साइलेंसर चोरी किया। ललीत की शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज है।
  3. तीनों आरोपियों ने मिलकर 2 जनवरी की रात इदगाह रोड से राजेश निवासी इदगाह कॉलोनी पानीपत की इको गाडी से साइलेंसर चोरी किया। राजेश की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन में मुकदमा दर्ज है।
  4. तीनों आरोपियों ने मिलकर 21 सितम्बर 2021 को रेलवे रोड के सामने दिन के समय फ्लाई ओवर पुल के नीचे पार्किग में खड़ी सोमबीर निवासी आहुलाना सोनीपत की इको गाड़ी से साइलेंसर चोरी किया। सोमबीर की शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज है।

Comments