ऑनलाइन परीक्षा में पेपर पास करवाने के मामलें में फरार चल रहा एक और आरोपित काबू।
BOL PANIPAT : 08 जनवरी 2022, एयरफोर्स में एयर मैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर पास करवाने के मामलें में फरार चल रहा एक और आरोपित काबू। आरोपित मनीष पु़त्र कृष्ण निवासी अलेवा जीन्द पर गत दिनो उक्त मामले में 15हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। मामले में अब तक 11आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरफोर्स में एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर पास करवाने के मामले में जूलाई में गिरफ्तार किये आरोपित हिसार के गामडा निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू से पुलिस पुछताछ में खुलाशा हुआ था गिरोह में शामिल जीन्द के अलेवा निवासी मनीष पुत्र कृष्ण पेपर साल्व करता है। जितेंद्र ने इस काम के मनीष को 6लाख रूपए दिए थे। मनीष बी.एससी पास है जो मैथ्स व रीजनिंग के प्रश्नों को साल्व करने में एक्सपर्ट है। पुलिस टीम आरोपित मनीष को काबू करने के लिए पर्यासरत थी। गत दिनों आरोपित पर 15 हजार रुपये का ईनाम पानीपत पुलिस द्वारा घोषित करवाया गया था। सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने आरोपित मनीष को शुक्रवार साय काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपित काफी समय से ठिकानें बदल-बदल के छुपकर रह रहा था।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गहनता से पुछताछ करने, गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने व 6लाख की नगदी बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपित मनीष को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 4दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपित से पुछताछ जारी है।
मामले का विवरण :-
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्ग दर्शन मे कार्रवाई करते हुए सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने टीम के साथ जूलाई में पानीपत के न्यू माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही एयर फोर्स में एयर मैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना रिक्की निवासी बरौदा सोनीपत सहित जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी गामडा नारनौंद हिसार, धर्मबीर निवासी आसन रोहतक व अमित निवासी हडौदी दादरी को पेपर पास करवाने में प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया था। आरोपितों के खिलाफ थाना सदर में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर पुछताछ की तो सामने आया था की आरोपित 3से6 लाख रुपये प्रति अभ्यार्थी से लेकर पेपर पास करवा रहे थे।
आरोपितों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल मदन निवासी सांतोर चरखी दादरी हाल तिलक नगर रोहतक व विनोद निवासी समर गोपालपुर रोहतक को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित मदन 8/10 अभ्यार्थीयों में से 2 अभ्यार्थीयो का पेपर गिरोह से पास करवा चुका था वही विनोद उक्त भर्ती में 3 अभ्यार्थीयों के पेपर पास करवा चुका था। गहनता से पुछताछ करने के साथ ही पुलिस टीम ने आरोपितों के कब्जे से 4लाख 84हजार रूपये की नगदी बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर सभी आरोपितों को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था। आरोपितों ने उक्त राशि पेपर पास करवाकर अवैध रूप से कमाई थी।
इसके कुछ दिन बाद ही सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने मामलें में आरोपित सुक्रमपाल निवासी बिजवाड़ा मुजफरनगर यूपी, सोनू निवासी पैंथावास चरखी दादरी व सल्वाशीष उर्फ आशीष निवासी चिमनी झज्जर हाल वसंत विहार रोहतक व हरिश उर्फ पायलेट निवासी दिल्ली को अलग-अलग स्थानों से काबू कर आरोपितो को जेल भेजा गया था।
Comments