सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लिए आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटियों 24 जनवरी तक दूर करवा सकते हैं
BOL PANIPAT , 19 जनवरी। नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग/हरेडा द्वारा सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लिए 27 दिसम्बर 2021 को प्रदेश सरकार के सरल पोर्टल पर 3 एच . पी . से 10 एच . पी . तक लगभग 9 हजार सोलर पंपों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे , इन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटियों 24 जनवरी तक दूर करवा सकते हैं । इसकी रिपोर्ट जरूरी दस्तावेज के साथ अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में 24 जनवरी तक जमा करवाएं ।
जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोलर पंप के लिए किसानों द्वारा 25 प्रतिशत लाभार्थी हिस्से को ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से चालान द्वारा जमा कराई थी । उन किसानों द्वारा 25 प्रतिशत लाभार्थी हिस्से को जमा करने के पश्चात जो कमियां / विसंगतियां रह गई थीं , वे किसान दोबारा से सरल पोर्टल पर जाकर जमा राशि सत्यापित करवाएं व अन्य विसंगतियां जो भी हों, उनको ठीक करवाएं।
Comments